MP Rail Roko Andolan: उमरिया ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना, ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पटरियों पर लेटे - उमरिया ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन
उमरिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पांच सितंबर से चल रहे क्रमिक अनशन के बाद 20 सितंबर को चंदिया की जनता ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. आंदोलन को बंद करने के लिए रेलवे ने भारी पुलिस बल लगाया था. लेकिन आंदोलनकारियों की रणनीति के सामने रेलवे की सारी सुरक्षा फेल हो गई. चंदिया रेलवे स्टेशन पर आंदोलन की वजह से बिलासपुर से आने वाली ट्रेनों को लोरहा रेलवे स्टेशन पर रोका गया, और कटनी से बिलासपुर जाने वाली सभी ट्रेनों को रूपोद स्टेशन पर रोका गया. कोरोना काल से बंद चल रही यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर 14 दिनों से ये आंदोलन जारी है. वहीं उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. MP Rail Roko Andolan, Umaria Villagers Protest On Railway Track, Umaria Villagers Protest Against Railway