MP: गरबा पंडालों में एंट्री से पहले पहचान पत्र चेक करने को लेकर सियासी बवाल, भोपाल कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन - एमपी में गरबा पंडालो में अल्पसंख्यों की एंट्री बैन
भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में नवरात्रि के समय होने वाले गरबे के आयोजन को लेकर मंत्री ऊषा ठाकुर के बयान के बाद से सियासत तेज हो गई है. उषा ठाकुर के बाद पीसी शर्मा द्वारा बयान दिया गया कि वो गरबा का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें बिना पहचान पत्र देखे एंट्री होगी, जिसमें दम हो रोक ले. इसके बाद आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'गरबा के आयोजनों में कोई अप्रिय स्थिति ना बने. इसलिए प्रवेश पर पहचान पत्र दिखाना जरूरी किया गया है'. इस सब के बीच गरबे के कार्यक्रम को आयोजित करने वाले लोगों के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि, 'गरबा आयोजन समितियों की यह जिम्मेदारी रहेगी कि, वे पहचान पत्र देखने के बाद ही लोगों को एंट्री दें'. इस बात से साफ है कि, राजधानी में गरबे के आयोजकों के लिए लोगों के आईडी कार्ड देखना आवश्यक होगा.