मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

फिर फटा आदिवासी विधायक पांचीलाल का कुर्ता, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की - कुर्ता फाड़ कांग्रेस विधायक

By

Published : Sep 29, 2022, 5:25 PM IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक पांची लाल मेढ़ा के नेतृत्व में धार से शुरू हुई आदिवासी न्याय यात्रा राजधानी भोपाल पहुंचकर खत्म हो गई. यात्रा को भोपाल पुलिस ने लालघाटी पर ही बैरीकेटिंग कर रोक लिया. खबर मिलते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी मौके पर पहुंचे. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार सिर्फ आदिवासियों पर अन्याय कर सकती है. कमलनाथ के मौके से रवाना होने पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान एक बार फिर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा का कुर्ता फट गया. धार से शुरू हुई आदिवासी न्याय यात्रा में के समापन पर कांग्रेस नेताओं को राजभवन तक आना था और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना था, लेकिन यात्रा के पुलिस ने लाल घाटी से आगे नहीं बढ़ने दिया. कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ आदिवासियों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. आदिवासी न्याय यात्रा में लालघाटी में शामिल हुए कमलनाथ ने कहा कि आदिवासियों की लड़ाई को कांग्रेस हर मोर्चे पर लड़ेगी. हमने विधानसभा के सत्र में भी इस मामले को उठाने की और सरकार से जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन सरकार कारम डेम के भ्रष्टाचार और प्रभावितों को न्याय के मामले में कोई चर्चा नहीं करना चाहती है. विधायक पांचीलाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया. कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी. mp political news, adivasi yatra reached bhopal from dhar, panchilal medha kurta fad, kurta fad congress mla

ABOUT THE AUTHOR

...view details