MP Panchayat Election: प्रदेश का एक ऐसा भी गांव, जिसका विधायक नहीं जानते नाम! जानें क्या हैं मामला - दमोह में जनपद पंचायत चुनाव का बहिष्कार
दमोह। कहते हैं की मतदाता 1 दिन का बादशाह होता है, शायद यही वजह है कि अब चुनाव के वक्त लोग अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने लगे हैं. ऐसा ही ताजा मामला जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम चौपरा में सामने आया है, यह गांव ग्राम पंचायत राजाबंदी में आता है. दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि "आजादी के बाद से अब तक यहां पर पक्की सड़क नहीं बनी है. सड़क के नाम पर हर बार मिट्टी डाली जाती है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है. बारिश के दौरान यह हालात हो जाते हैं कि कीचड़ से निकलकर लोगों को मुख्य मार्ग तक जाना पड़ता है, सबसे अधिक ताज्जुब की बात तो यह है कि ग्रामीण अपने क्षेत्र के विधायक का नाम तक ठीक से नहीं जानते हैं." एक ग्रामीण ने तो यह भी आरोप लगाया कि "विधायक कहते हैं कि कौन सा गांव है चौपरा हम तो जानते ही नहीं हैं." (MP Panchayat Election)