MP Panchayat Election: बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा सरपंच पद का उम्मीदवार - नामांकन दाखिल करने पहुंचा सरपंच पद का उम्मीदवार
छिन्दवाड़ा। पंचायत चुनाव में भी कई रंग देखने को मिल रहे हैं. एक ऐसा ही नजारा पांढुर्णा विकासखंड के मोरडोंगरी ग्राम पंचायत में देखने को मिला, जहां एक सरपंच पद के प्रत्याशी पवन डिगरसे ने बैलगाड़ी में किसान की वेशभूषा में सवार होकर नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशी ने बताया कि वह खुद किसान है और किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सरपंच बन रहा है. इसलिए नामांकन दाखिल करने बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचा है. दरअसल पवन डिगरसे मोरडोंगरी ग्राम पंचायत से सरपंच पद के नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे, वे अपने गांव से सिवनी आरओ सेंटर तक करीब 5 किलोमीटर बैल गाड़ी में सवार होकर पहुंचे, उनके साथ समर्थक भी थे.
TAGGED:
एमपी पंचायत चुनाव के कई रंग