MP Panchayat Election:फर्जी मतदान को लेकर आपस में भिड़े प्रत्याशियों के समर्थक, पुलिस खदेड़ते हुए ले गई थाने - mp news in hindi
भिंड। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के मतदान के दौरान मेहगांव जनपद में शुक्रवार को एक पोलिंग बूथ ( Mehgaon Polling Booth Fight) पर दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए. अचानक हुए झगड़े की वजह से मतदान केंद्र पर मौजूद मतदाता भी डर गए. लड़ाई की जानकारी मिलते ही गोरमी पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल खराब कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. जानकारी के मुताबिक मंत्री ओपीएस भदौरिया के विधानसभा क्षेत्र मेहंगाव के 70 फ़ीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील व अतिसंवेदनशील घोषित किए गए थे. विधानसभा चुनाव में भी मानहड़ पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की खबरें सामने आई थी.