MP Panchayat Election 2022: छिंदवाड़ा में मतदान जारी, 3 लाख से ज्यादा मतदाता आज करेंगे मताधिकार का प्रयोग - madhya pradesh news in hindi
छिंदवाड़ा। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के अंतर्गत जिले की चार जनपद पंचायतों में मतदान होने हैं, जिसके लिए शुक्रवार को मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया. फिलहाल आज यानी 25 जून शनिवार को जिले की चार जनपद पंचायतों छिंदवाड़ा, तामिया, हर्रई और अमरवाड़ा में मतदान होना है, जिसके लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाईन मतदान केंद्रों पर नजर आ रही है. बता दें कि आज कुल 253 ग्राम पंचायतों के 3865 वार्डों के 3 लाख 72 हजार 99 मतदाता 724 मतदान केंद्रों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. (MP Panchayat Election 2022) (Chhindwara Panchayat Election)
Last Updated : Jun 25, 2022, 11:13 AM IST