MP Panchayat Chunav: ईटीवी भारत पर बोले युवा, अभी तो 'सबको हां' लेकिन वोट उसी को, जो गांव का विकास करेगा - ईटीवी भारत पर गांव चौपाल
शहडोल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं. प्रत्याशी घर- घर पहुंचकर मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं. मतदाताओं के हालात कुछ ऐसे हैं कि लोग परेशान हैं, कि किसे हां कहें और किसे ना कहें. ईटीवी भारत संवाददाता ने गांव के कुछ युवाओं से जाना कि पंचायत चुनाव में इस बार कैसा माहौल है और उनका क्या कहना है. किस तरह के प्रत्याशी को अपने गांव का वो मुखिया बनाना चाहते हैं. ज्यादातर वोटर्स का कहना है कि, अभी तो वह सबको हां कह रहे हैं. लेकिन वोट उसी को करेंगे जो गांव का विकास करेगा, जो गांव के लोगों की मदद करेगा, जो गांव की समस्याओं को हल करेगा. क्योंकि अभी तो सब वादे कर रहे हैं, सभी से प्रत्याशी मिल भी रहे हैं और वोट करने की अपील भी कर रहे हैं और सब कुछ करने को तैयार हैं. लेकिन एक बार प्रत्याशी जब चुनकर आ जाता है, तो फिर वह किसी की नहीं सुनता. ऐसे में इस बार युवाओं ने ठाना लिया है कि, गांव का मुखिया उसे ही बनाना है, गांव का विकास जिसका मकसद हो.