MP Panchayat Chunav: भिंड में गोहद के महोरी का पुरा में ग्रामीणों किया मतदान बहिष्कार, समस्याओं को लेकर पहले ही किया था ऐलान - सुविधाओं के अभाव में भिंड में ग्रामीणों ने मतदान त्यागा
भिंड। गोहद में ग्राम पंचायत शेरपुर के गांव महोरी का पुरा में ग्रामीणों ने गांव में सड़क की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का एलान किया था. आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान हुआ और महोरी का पुरा पोलिंग बूथ क्रमांक 81 पर मतदान का बहिष्कार ग्रामीणों ने किया. पूरा पोलिंग बूथ सूना नजर आया, खाली बैठे पोलिंग एजेंट ने बताया कि गांव की समस्याओं को लेकर पहले ही चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया था और इसी वजह से कोई भी ग्रामीण वोट देने नहीं आया है. खुद पोलिंग एजेंट भी इस बहिष्कार का समर्थन करते हुए अपना मताधिकार त्याग रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक गांव में सड़क नहीं बनाई जाएगी, स्कूल की सफाई नहीं होगी और शमशान की व्यवस्था नहीं होगी तब तक चुनाव में ग्रामीण हिस्सा नहीं लेंगे. मतदान बहिष्कार की सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई अधिकारी उनसे इस संबंध में बात करने नहीं पहुंचा.