MP Panchayat Chunav 2022: बड़वानी नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन की सलाह भी नहीं मानी - बड़वानी पंचायत चुनाव 2022
बड़वानी। पानसेमल विकास खण्ड के बालझीरी ग्राम पंचायत (MP Panchayat Chunav 2022) के मेन्द्राना में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. गांव का विकास नहीं होने की वजह से नाराज ग्रामवासी मतदान करने नही पहुंचे. इसकी वजह से मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा. गांव वालों की शिकायत है कि गांव की जगह सरपंच ने खुद का विकास किया, ऊपर से पंचायत का सचिव भी धमकाता रहता है. गांव में पानी, नाली, बिजली के पोल, सहित कई समस्याएं सालों से बरकरार हैं. ऐसे में सरपंच चुनने का क्या फायदा. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक गांव में ये सभी सुविधाएं नहीं होंगी तब तक वोट नहीं डालेंगे. (Angry villagers boycott voting in Barwani)