MP Nikay Chunav Voting: 'शहर सरकार' चुनने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह, छिंदवाड़ा जिले में 225 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी - एमपी हिंदी न्यूज
छिंदवाड़ा। नगर निगम चुनाव के पहले चरण के लिए छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में 225 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. मतदाता अपने शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. हल्की फुल्की बारिश के बीच भी वोटर्स का मतदान के प्रति उत्साह कम नहीं हो रहा है. बारिश को देखते हुए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है. जगह-जगह पंडाल लगाये गए हैं. 1 लाख 90 हजार 706 मतदाता महापौर और पार्षद के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 10 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 94 हजार 717 है. वही 9 थर्ड जेंडर मतदाता है.(MP Nikay Chunav First Phase Voting) (Chhindwara Mayor Election) (Administration special arrangements for voting in rain)