चुनाव रिजल्ट के बाद भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों के बीच विवाद, मामले की जांच में जुटी पुलिस - छिंदवाड़ा में बीजेपी कांग्रेस समर्थकों में मारपीट
छिंदवाड़ा। जिले के 6 निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसमें से 4 परिषदों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. जबकि 2 पर कांग्रेस को बहुमत मिला है. नगर पालिका परिषद सौसर के 15 वार्ड में से 14 पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैं. जुन्नारदेव नगर पालिका में भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. वहीं छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव वार्ड नंबर 15 से मतगणना के बाद विवाद का मामला सामने आया है. कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करने के बाद वार्डों में आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के साथ मारपीट कर ली. दोनों ही प्रत्याशियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. mp nikay chunav results, mp nagriya nikay chunav results 2022, bjp congress supporters fight in chhindwara