MP Nikay Chunav: कांग्रेस महापौर प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रोड शो, कहा- 10 साल की कार्ययोजना बनाकर करेंगे मुरैना का चहुंमुखी विकास - Former CM kamalnath road show in morena
मुरैना। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी के समर्थन में मेगा रोड शो करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि सत्ता पाने के लिए विधायक-सांसद खरीदना भाजपा का काम है, वह विकास के मुद्दे से कोसों दूर है. रोड शो के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा मुरैना नगर को 7 सालों में भी स्मार्ट नहीं बना पाई और इसका कारण है कि 7 वर्षो के दौरान यहां जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झूठ का पुलिंदा है और वह लगातार झूठे वादे करते रहते हैं. शिवराज सिंह चौहान झूठी नौटंकी करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं और घर-घर दारू बांट रहे हैं. उन्होने कहा कि, कांग्रेस को मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो मुरैना नगर निगम में जो योजना हैं वह जमीन पर उतरेंगी. साथ ही उन्होंने कहा, नगर निगम में एक सलाहकार समिति भी बनाई जाएगी, जिसमें हर वर्ग को जोड़ा जाएगा और उन्हीं की सलाह पर शहर का विकास किया जाएगा.
TAGGED:
मुरैना में कमलनाथ का रोड शो