Umaria Nikay Election Results: बीजेपी ने जीती 8 सीटें, जिले में जश्न का माहौल, 5 पर कांग्रेस का कब्जा - mp nikay chunav result 2022
उमरिया। मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुए नगरीय निकाय चुनाव के शुक्रवार को नतीजे आ रहे हैं. नतीजों में साफ है कि बीजेपी ने ज्यादा सीटें जीती है. वहीं उमरिया जिले के पाली नगर पालिका के चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. नतीजों में 8 वार्डों के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत में है, जबकि कांग्रेस को 5 तो निर्दलीय और आप को 1,1सीट मिली है. रात भर इंतजार करने के बाद आज सुबह से ही मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों का भारी जमावड़ा रहा है. हर किसी को यह जानने और नतीजों का इंतजार रहा है कि मतगणना में किस पार्टी की जीत होती है, लेकिन मतगणना के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है. जिसमें भाजपा 8 वार्डों पर जीत हासिल करते हुए पूर्ण बहुमत में पहुंची है. वहीं कांग्रेस इस बार फिर से पिछड़ गई है. पहली बार चुनाव में शामिल हुई आम आदमी पार्टी ने अपना खाता खोला है. आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 3 की प्रत्याशी किन्नर संध्या रानी पांडे ने विजय हासिल की है. वहीं वार्ड नंबर 5 से निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष उषा कोल निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही थीं और उन्होंने जीत हासिल की है. इसमें सबसे प्रमुख एमपीईबी के वार्ड नंबर 4 में भाजपा ने पहली बार जीत हासिल की है. इससे पहले इस वार्ड से निर्दलीय और कांग्रेसी चुनाव जीते हैं. भाजपा इस वार्ड में जीत को लेकर एक बड़ी उपलब्धि भी मान रही है. umaria municipality election result, mp urban body elections,bjp won 8 seats in umaria municipality elections