MP Nagar Nigam Election: ग्वालियर में टूटा 57 साल का रिकॉर्ड, कांग्रेस प्रत्याशी की जीत - MP Urban Body Elections
ग्वालियर। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में ग्वालियर सीट पर कांग्रेस इतिहास रच दी है. इसको लेकर कांग्रेस में खुशी की लहर है. सबसे खास बात यह है कि, ग्वालियर नगर निगम मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी. क्योंकि यहां पर बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की साख दांव पर लगी थी. इस दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा कि 57 साल बाद शहर की जनता ने बीजेपी के किले को ढहा दिया है. उन्होंने शहर जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि शहर की जनता ने जो भरोसा किया है. उस पर हम कायम रहेंगे.(MP Urban Body Elections) (Gwalior Urban Body Elections) (MP Nagar Nigam Election Results)