MP Monsoon Session 2022: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने उषा ठाकुर के गरबा वाले बयान पर कहा, अंग्रेजों की Divide And Rule परंपरा अपना रही BJP - उषा ठाकुर का गरबा वाला बयान
भोपाल। एमपी की 15वीं विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो गया है, जो पांच दिन तक चलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस बीच ईटीवी भारत ने मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से बात की. इस दौरान उन्होंने उषा ठाकुर के गरबा वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस सभी धर्म, जाति को एक नजर से देखती है और एक जैसा ही मानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही मुद्दा है Divide And Rule, जो अंग्रेजों ने किया उसी परंपरा पर ये लोग चल रहे हैं. उषा ठाकुर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, जो अल्पसंख्यक अपने धर्म से ऊब गए हैं, वो गरबा महोत्सव में आ सकते हैं. Vijayalakshmi Sadho on Usha Thakur, MP Monsoon Session 2022, Usha Thakur Garba Statement