मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Mayor Election: छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर पद के लिए पहली बार राजनीतिक मैदान में किन्नर, एनसीपी से भरा फॉर्म - महापौर पद के लिए किन्नर ने नामांकन भरा

By

Published : Jun 17, 2022, 6:05 PM IST

छिंदवाड़ा। महापौर प्रत्याशी को लेकर उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की तरफ से वार्ड नंबर 31 की रहने वाली है अंजली किन्नर ने महापौर के टिकट के लिए फॉर्म भरा है. छिंदवाड़ा में महापौर पद के लिए पहली बार किसी किन्नर में फॉर्म भरा है, वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए भी एक किन्नर ने फॉर्म भरा है. महापौर पद को लेकर लगातार सभी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतर रहे हैं. छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र में पहली बार महापौर पद के लिए एक किन्नर ने नामांकन भरा है. साथ ही उनके साथ एक और किन्नर ने वार्ड पार्षद के लिए भी चुनाव का पर्चा दाखिल किया है. अंजली किन्नर ने बताया कि वह दसवीं क्लास तक पढ़ी हैं. छिंदवाड़ा में राजनीतिक पार्टियों में लगातार बगावत हो रही है, वार्ड पार्षद के चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपनी अपनी पार्टी में उम्मीदवारी कर रहे हैं. जिन्हें टिकट नहीं मिल रहा, वह बगावत कर निर्दलीय रूप से फॉर्म भर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details