MP Mayor Election: पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक समेत कई ने किया महापौर के लिए नामांकन, कटनी की जनता करेगी चुनाव - विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक
कटनी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनावों के लेकर शनिवार को नामंकन भरने की अंतिम तारीख है. आज भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व महापौर उम्मीदवार के साथ ही आम आदमी पार्टी से महापौर और 6 निर्दलीय महापौर व पार्षदों ने अपने नामंकन दाखिल किये. जिसके चलते सुबह से जिला निर्वाचन कार्यालय में जमघट लगा रहा. बीजेपी से महापौर उम्मीदवार ज्योति दीक्षित के साथ पूर्व मंत्री व विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के साथ ही स्थानीय नेता मौजूद रहे. पूर्व मंत्री संजय सत्येंद्र पाठक ने मीडिया से कहा कि ये जनता का चुनाव है, पाठक ने इस बात की गारंटी ली है कि, वो 51 हजार से ज्यादा वोट से जीतेंगे.