MP Local Body Election 2022: पथरिया विधायक रामबाई के बिगड़े बोल, नपाध्यक्ष को चप्पल मारने की कही बात, देखें Video - एमपी स्थानीय निकाय चुनाव 2022
दमोह। किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली पथरिया की बसपा विधायक रामबाई परिहार का एक और बयान सामने आया है, दरअसल इस समय नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं और पथरिया के सभी 15 वार्डों में बसपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. उन प्रत्याशियों को जिताने के लिए पथरिया विधायक रामबाई दिन रात जनता से मिल रही हैं. इसी चुनाव प्रचार के दौरान रामबाई ने एक वार्ड में प्रचार करते हुए पूर्व और वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष को चप्पल मारने को लेकर विवादित बयान दिया है. आइए सुनाते हैं आपको क्या कहा रामबाई ने- (MP Local Body Election 2022) (Controversial statement of Patharia MLA Rambai)