MP में पिछले 18 सालों से PFI को कौन पाल रहा, इसका जवाब दें CM शिवराज: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह - डॉ गोविंद सिंह ने शिवराज पर साधा निशाना
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष के डॉक्टर गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार को लेकर कहा कि, दिग्विजय सिंह आज राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे, वहीं बीजेपी द्वारा गरबा पंडालों में मुस्लिम समुदाय को एंट्री नहीं देने पर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा है कि "भारतीय जनता पार्टी तानाशाही फैला रही है, जो आतंकवाद संगठन है. चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, उन पर कार्रवाई होना चाहिए." उन्होंने यह भी कहा कि, "मैं शिवराज सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि पिछले 18 सालों से PFI को कौन पाल रहा था, इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी में न तो मानवता रही और न ही प्रजातंत्र, जो काम सिमी और PFI कर रहे हैं, वहीं काम यह कर रहे हैं."