एमपी लाड़ली लक्ष्मी उत्सव: मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत पन्ना की 4 बेटियां बाघा बार्डर रवाना
पन्ना। मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 मई को राज्य स्तरीय आयोजन किया जाएगा. प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के रूप में 2 मई से 11 मई तक कई तरह के आयोजन किए जाएंगे. इस उत्सव के तहत जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी क्रम में पन्ना में भी खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 4 बेटियों को चयनित किया गया है. यह सभी बेटियां महिला और बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना की 4 हितग्राही हैं. इन्हें अंतर्राष्ट्रीय सीमा बाघा-हुसैनीवाला बॉर्डर के भ्रमण का अवसर मिला है. शनिवार को ये सभी बेटियां बॉर्डर पर जाने के लिए रवाना हुई. कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी बेटियों को अपने निवास पर सम्मानित किया गया और यात्रा के लिए बधाई दी है. यह चारों बेटियां पन्ना की मिट्टी यहां से लेकर जा रहीं हैं, और बार्डर की मिट्टी पन्ना लेकर आएंगी. (mp ladli laxmi utsav) (panna maa tujhe pranam program)