Shipra River: उज्जैन में भारी बारिश से बढ़ा शिप्रा का जलस्तर बढ़ा, कई मंदिर डूबे, होमगार्ड और तैराक तैनात, लोगों को नदी के पास जाने की मनाही
उज्जैन। जिले के आस पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद लगातार चौथी बार शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से शिप्रा के राम घाट स्थित कई मंदिर डूब गए हैं. यहां स्थित छोटा पुल जो बड़नगर मार्ग को जोड़ता है वो भी डूब गया है, हालांकि उज्जैन में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में बारिश होने की वजह से ये हालात बन गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार हालातों से निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है. आम लोगों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान और तैराक दल जगह-जगह पर तैनात कर दिए गए हैं. रेस्क्यू टीमें भी तैयार हैं. इसके साथ ही लोगों से नदी पास न जाने की अपील की गई है. (MP Heavy Rain) (Shipra River Water Level High)