View of Tawa Dam: भारी बारिश के चलते तवा डैम के 13 गेट खुले, ड्रोन कैमरे की नजर से देखें डैम का नजारा - Narmadapuram tawa Dam
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। केचमेंट एरिया में हो रही बारिश के चलते तवा डैम फुल भरा चुका है. डैम को खाली करने के लिए समय-समय पर गेट भी खोले जा रहे हैं. डैम के 13 गेटों को शुक्रवार के दिन 10 फीट तक खोला गया था. देर शाम तक 2 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. शनिवार के दिन तवा डैम के 5 गेटों को 10 फीट तक खोलकर लगभग 77470 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम के खुले हुए गेट को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में यहां लोग भी पहुंच रहे हैं. साथ ही लगातार छोड़े जा रहे हैं तवा डैम से पानी के चलते नर्मदा नदी एवं तवा नदी ऊफान पर हैं. निचली बस्तियों में भी अलर्ट जारी किया गया है.डैम का जलस्तर 548 फिट पर बना हुआ है. गेटों की संख्या कम होने के साथ ही अब सेठानी घाट का भी जल स्तर कम होने लगा है. 13 गेटों का ड्रोन से बनाया गया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.