Betul Heavy Rain उफनती नदी पार करने के दौरान बहा गया युवक, तलाश में जुटी पुलिस - young man drowned in marghat river
बैतूल। जिले के आठनेर-पारसडोह मार्ग पर ठानी गांव के पास दो युवक पुलिया पार करते समय बाढ़ में बह गए. इनमें से एक किसी तरह बच गया, लेकिन दूसरा बह गया. बहने वाला युवक जावरा गांव का बताया जा रहा है. यह हादसा जिस नदी पर हुआ उसे मरघट की नदी कहा जाता है. पुलिया पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी, लेकिन वे नहीं माने. सूचना मिलने पर आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल युवक को आठनेर अस्पताल में भर्ती कराया है. नदी में बहने वाले युवक की तलाश की जा रही है.