नदी में फंसे बच्चे, चट्टान पकड़कर कैसे बचाई जान देखें रेस्क्यू का Video - बैतूल चट्टान पकड़कर खुद को बचाया
बैतूल। नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते गुरुवार शाम को स्कूली छात्र बीच नदी में फंस गए. एक छात्र और एक छात्रा तेज बहाव में बहने लगे. सभी ने खुद को किसी तरह चट्टान पकड़ कर बहने से बचाया. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें रस्से के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला. घटना घटना गुरुवार शाम जिले के शाहपुर तहसील के तारा गांव की है. छात्र हरदू गांव के हायर सेकंडरी पढ़ने जा रहे थे. इन्हें बीच की मोरण्ड नदी पार कर स्कूल आने जाने का सफर तय करना पड़ता है.
Last Updated : Sep 16, 2022, 9:43 AM IST