मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP Heavy Rain: भारी बारिश से सतपुड़ा, चंदोरा और पारसडोह डैम लबालब, तीनों डैम के खुलने से तवा और ताप्ती नदी उफान पर - heavy rain in betul

By

Published : Jul 15, 2022, 8:31 PM IST

बैतूल। चंदोरा डैम और सारनी में सतपुड़ा डैम के गेट खुलने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है. पहली बार सारनी में सतपुड़ा डैम और चंदोरा डैम के 7-7 गेट खोले गए हैं. इसमें 11 हजार 725 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया. ये सभी 7 गेट 2-2 फीट तक खोले गए. जबकि मुलताई के चंदोरा डैम के 7 गेट आधे आधे फीट तक खोले गए हैं. इसके साथ ही पारसडोह डैम के 2 गेट 30 -30 सेमी तक खोले गए हैं. इस बार ये तीनों डैम बारिश की शुरुआत में ही लबालब हो गए हैं. डैम का उच्चतम जलस्तर 1429 फीट है. बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं. तो वहीं डैम के गेट खुलने से ताप्ती नदी उफान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details