स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने किया चरक अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों से की सीधी बात, देखें वीडियो - उज्जैन न्यूज
उज्जैन। कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होने सबसे पहले संभाग के सबसे बड़े अस्पताल चरक अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से भी बात की. एक मरीज से बात करते हुए उन्होने पूछा कि भोजन व्यवस्था तो ठीक है कि नहीं, कोई भी आपसे पैसे मांगता है तो मुझे बताएं. (charak hospital ujjain) (mp health minister) (health minister prabhu ram choudhary)