Rajesh Dandotia Birthday: जन्मदिन पर ग्वालियर के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने काटा 'डॉन' केक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्पेशल केक - राजेश दंडोतिया ने काटा डॉन केक
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया (Additional SP Rajesh Dandotia) का जन्मदिन इस समय सुर्खियों में है. इसका कारण है उनका बर्थडे केक. पुलिस स्टाफ और कर्मचारियों ने उनके जन्मदिन पर "डॉन" लिखे हुए तीन स्पेशल केक बनवाये. राजेश दंडोतिया ने केक काटा और स्टाफ को धन्यवाद दिया. इस स्पेशल केक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया की पहचान एक कड़क और निर्भिक पुलिस अफसर के तौर पर है. वह मूलत: मुरैना जिले के रहने वाले हैं. उनकी फ्रेंड फॉलोइंग सबसे ज्यादा है. राजेश दंडोतिया को उनके अंदाज के लिए डॉन के नाम से पुकारा जाता है.(Crime Branch Additional SP Rajesh Dandotia birthday) (Rajesh Dandotia cut Don cake) (Don cake video Viral)