MP Local Elections: 'चलो रे चलो वोट देने भैया, वोट देने की घड़ी आई', गीत के माध्यम से की वोटिंग की अपील - Sarika Gharu Sang song chalo re chalo vote dene bhaiya
नर्मदापुरम। राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर नर्मदापुरम की रहने वाली सारिका घारू ने गीतों के माध्यम से वोट डालने की अपील की. उन्होंने गाना गाते हुए कहा ''चलो रे चलो वोट देने भैया, ग्राम सरकार बनाने के लिये आपके कीमती वोट देने की घड़ी आ गई''. चुनावों में जीत-हार के लिए एक-एक वोट का महत्व होता है. सारिका ने बताया कि 'नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं सेंस गतिविधियों के प्रमुख मनोज सरियाम के निर्देशन में वे जिले में जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं'. सारिका ने गांव में रैली के रूप में चलते हुये गीत के माध्यम से बापू, अम्मा, भौजाई से कहा कि 'अब सोच समझ कर वोट देने की बारी आई है. सभी को अपना अधिकार जानकर बिना किसी दबाव के सही प्रत्याशी को चुनना चाहिये'. सारिका ने डमी मतपत्र की मदद से वोट लगाने का सही तरीका बताया.(MP Election 2022) (Narmadapuram Panchayat Election) (State election commission Brand ambassador Sarika Gharu) (Sarika appealed for voting through song) (Sarika gharu makes villagers aware) (Sarika Gharu Sang song chalo re chalo vote dene bhaiya)