MP Election 2022: पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन का दावा, पंचायत और निगम चुनावों में होगी कांग्रेस की जीत, बीजेपी पर साधा निशाना - mp mayor election
इंदौर। मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के चुनाव शुरू हो चुके हैं. दोनों ही चुनावी मैदान में हैं. जहां कांग्रेस की ओर से एक के बाद एक प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है, तो वहीं बीजेपी भी एक के बाद एक प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. इस पर पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कमलनाथ के नेतृत्व में सभी जगह पर जीत दर्ज करने की बात कही है. ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सलूजिव बात करते हुए उन्होनें बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी आज कांग्रेस से डरी हुई है और जिस तरह से ईडी ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, उससे एक बार फिर कांग्रेस मजबूत होगी. बाला बच्चन ने दावा किया कि जब-जब कांग्रेस पर इस तरह के अत्याचार हुए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हताशा किया गया, उसके बाद काफी मजबूती से कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं और काफी शक्ति के साथ कांग्रेस सामने आई है, साथ ही आने वाले दिनों में भी कांग्रेस काफी मजबूती से सामने आएगी. बाला बच्चन ने कहा कि आज जनता काफी त्रस्त हो चुकी है और 2023 में एक बार फिर कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होनें कहा कि, जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनी है, गुंडे सरकार के सिर पर बैठे हुए हैं और इन गुंडों पर लगाम लगाने के लिए 2023 में कमलनाथ की सरकार को वापस सत्ता में लाना होगा.