Beaten Video Viral: महिला को गाड़ी में बैठाना युवक को पड़ा भारी, सरेराह चप्पलों से हो गई धुनाई - डिंडौरी लेटेस्ट न्यूज
डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी में एक युवक द्वारा महिला को जबरन गाड़ी में बैठाना भारी पड़ गया. एक अन्य महिला ने चप्पल से मनचले की जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना डिंडौरी जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 7 में रामबाई धर्मशाला के पास की है. दो महिलाएं कहीं जा रही थीं, तभी वहां बाइक सवार तीन युवक आ गए. वह एक महिला को बाइक पर बैठा कर कहीं ले जाने की बात कर रहे थे. जिस पर दूसरी महिला आग बबूला हो गई और उसने एक युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. फिर भी युवक महिला को धक्के देते हुए उसके साथ अभद्रता करता रहा. वहीं, मौके पर भीड़ भी एकत्रित हो गई. लोगों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. (Woman beats young man with slippers) (Beaten Video Goes Viral)