Umaria: कलेक्टर से सीएम शिवराज की नाराजगी, कहा-छोटा जिला फिर भी काम में क्यों हो रही देरी - MP CM jan sewa Campaign Umariya
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से सीएम शिवराज सिंह काफी नाराज नजर आये. उन्होंने सभा के दौरान ही कलेक्टर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर मंच से अभियान की समीक्षा करते हुए सीएम ने जनता से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, राजस्व विभाग, उचित मूल्य पर राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजना के लाभों की जानकारी ली.साथ ही अब तक वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए अमले को निर्देशित भी किया.सीएम ने कहा कि, शासकीय अमला आम जनता को उनके गावों में जा कर योजनाओं की जानकारी दे और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें, ताकि उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिल सके.