MP Board exam results 2022: मिलिए 12वीं की टॉपर खुशबू, रोशिता, प्रगति से, सुनिए क्या है सक्सेस मंत्र - Sheopur Pragati Mittal tops in Maths
मुरैना/रीवा/श्योपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया है. जिसमें मुरैना की 12वीं क्लास की छात्रा खुशबु शिवहरे ने प्रदेश में पहला स्थान पाकर चम्बल का नाम रोशन किया है. खुशबू प्राइवेट स्कूल की छात्रा है और कॉमर्स संकाय में उसने टॉप किया है. खुशबू आगे एमबीए करना चाहती हैं, उनकी मार्केटिंग क्षेत्र में रूचि है. रीवा के शासकीय प्रवीण कुमारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दो बेटियों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. किसान की बेटी रोशिता सिंह ने कला संकाय में 479 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई. छात्रा अब यूपीएससी की तैयारी करेंगी. बेटियों के परिवारजनों ने खुशी का इजहार किया है. श्योपुर की छात्रा प्रगति मित्तल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मैथ्स विषय में टॉप किया है. प्रगति ने 500 में से 494 अंक हासिल कर अपने परिवार का ही नहीं बल्कि, पूरे जिले का नाम रोशन किया है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी प्रगति को इस कामयाबी के लिए वीडियो कॉल के जरिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. (MP Board exam results 2022)