मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Mother performed last rites of Son: जबलपुर में एक मां ने अपने बेटे को दी मुखाग्नि, गरीब नवाज कमेटी ने की मदद - गरीब नवाज कमेटी

By

Published : Jun 2, 2022, 10:57 AM IST

जबलपुर। एक दिल को छू लेने का मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने जवान बेटे का अंतिम संस्कार किया. रामपुर शक्ति भवन में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग शकुन राजपूत के 30 वर्षीय बेटे राजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई. राजेश शकुन का इकलौता बेटा था, जो काम करके अपना और अपनी मां का भरण पोषण करता था. बुजुर्ग महिला के पास इतने पैसे भी नहीं थे की वो अपने बेटे का अंतिम संस्कार करवा सके. ऐसे में गरीब नवाज कमेटी ने राजेश के अंतिम संस्कार करवाने की जिम्मेदारी उठाई. गरीब नवाज कमेटी के सदस्यों ने जिला अस्पताल से राजेश के शव को रानीताल मुक्तिधाम लेकर आए, जहां मां ने अपने बेटे को मुखाग्नि दी और विधि विधान से अंतिम संस्कार किया. (Mother performed last rites of young son in Jabalpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details