मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Morena: मूर्ति विसर्जन करने गया युूवक नदी में डूबा, तलाश करने पर नहीं मिला सुराग, गुरुवार को चंबल में फिर सर्च करेगी एसडीआरएफ की टीम

By

Published : Oct 5, 2022, 10:30 PM IST

मुरैना। मूर्ति विसर्जन के दौरान चम्बल नदी में नहाने गया 31 वर्षीय शैलेन्द्र नरवरिया नामक युवक नदी में डूब गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसे सूर्यास्त तक नदी में तलाशा, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. अब गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम चंबल में सर्चिंग कर युवक की तलाश करेगी. अम्बाह क्षेत्र के करसड़ा गाँव का एक युवक नवदुर्गा महोत्सव के समापन पर आज मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने चंबल नदी के रायपुर घाट पर गया था. मूर्ति विसर्जन के उपरांत जब वह चंबल नदी में स्नान कर रहा था, उसी दौरान वह नदी में गहरे पानी में जाने से बह गया. कुछ समय बाद शैलेन्द्र जब पानी से बाहर नहीं निकला, तो आसपास के लोगों ने उसकी तलाश की, किंतु वह कहीं नहीं मिला. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने चंबल नदी में छलांग लगाकर शैलेन्द्र की तलाश की, किंतु उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद इसकी सूचना शैलेन्द्र के परिजनों और महुआ थाना पुलिस को दी गई. पुलिस तमाशबीन बनकर चंबल के रायपुर घाट पर खड़ी रही और गांव के लोग लंबी लकड़ियों के सहारे चंबल में शैलेन्द्र की तलाश करते रहे. शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लगने पर महुआ पुलिस का कहना था कि, अब गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम आ पाएगी तभी शैलेन्द्र को तलाशा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details