Morena viral video: एमपी में बेरहमी की इंतहा ! देखिए किशोर की जानवरों की तरह पिटाई का वायरल वीडियो ... - Morena youth beaten up like an animal
मुरैना। एमपी में इन दिनों महुआ थाना क्षेत्र के कसमड़ा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति जेब में पिस्टल लगाकर डंडे से एक किशोर को बेरहमी से पीट रहा है (Morena youth beat up). इतना ही वो पीड़ित के चेहरे पर भी पांव से वार करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में मारपीट करने वाले युवक की जेब में एक अवैध हथियार (illegal weapons) भी दिखाई दे रहा है. पीड़ित किशोर सिर्फ हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है... देखिए वीडियो
Last Updated : May 31, 2022, 10:21 AM IST