Morena Treasure खेत में खुदाई के दौरान निकला खजाना, खबर फैली तो पहुंचा पुरातत्व विभाग - morena me mila khajana
मुरैना। पोरसा कस्बे में बेसमेंट के लिए हो रही खुदाई में निकली कौड़ियों के बाद नगर में अफवाह फैल गई कि गड़ा धन निकल रहा है. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. पोरसा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिला प्रशासन ने पुरातत्व विभाग के कर्मचारी को मौका मुआयना करने के लिए भेज दिया. मामला पचौरीपुरा मेवाती बाबा के सामने वाले खेत का है. यहां खुदाई हो रही थी. खेत मालिक द्वारा शादी का गार्डन बनवाया जा रहा है. लगभग दस फीट खुदाई होने के बाद जमीन से कौडियां निकलने लगी तो खेत मालिक ने काम बंद कराकर जेसीबी चालक को वाहन सहित भगा दिया. कुछ देर में नगर में अफवाह फैल गई कि खुदाई के दौरान धन निकला है. कुछ लोग जमीन में बिखरी कौडियों को एकत्रित करते हुए भी नजर आए. पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि धन की संभावना के कारण भीड़ एकत्रित हो गई है. हालांकि खेत मालिक ने जमीन में प्रवेश पर रोक लगा दी है.