Morena Pitai Video: बिजली अफसर और कर्मचारियों को गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - electricity officers beaten by villagers video viral
मुरैना। गांव में लाइन सुधारने के लिए खंबे पर चढ़े कर्मचारी की करंट से मौत होने के बाद पूरा गांव इस कदर भड़क गया कि, बिजली कंपनी के अफसर और कर्मचारियों को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बचने के लिए अफसर और अन्य कर्मचारियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए गांव वालों ने बिजली कंपनी के अंबाह डिवीजन के उपमहाप्रबंधक अभय चोपड़ा और अन्य कर्मचारियों को घेर लिया और जमकर पिटाई की. सूचना पर अम्बाह थाना पुलिस पहुंची और अफसरों-कर्मचारियों को बचाया. मुरैना के अंबाह क्षेत्र के नयागांव के पाराशर की गढ़ी में ठेका कर्मचारी जयचंद तोमर बिजली कंपनी में काम करता था. यहां बिजली की लाइन फॉल्ट हो गई, उसके बाद वह खंभे पर चढ़कर फॉल्ट सुधारने लगा. इसी दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी और करंट लगने से जयचंद की मौके पर ही मौत हो गई. कर्मचारी की मौत के बाद उसका शव खंभे पर दो घण्टे तक लटका रहा, घटना की सूचना लोगों ने बिजली कंपनी के अफसरों को दी. काफी देर बाद अफसर मौके पर पहुंचे, इस कारण पूरा गांव आक्रोश में था. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.