मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Firing in Temple: नवरात्रि में माता के दरबार में फायरिंग, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो - मुरैना माता के दरबार में फायरिंग

By

Published : Oct 3, 2022, 10:31 AM IST

मुरैना। जिले में माता के दरबार में डीजे पर नृत्य के साथ फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिहोनियां माता मंदिर का बताया जा रहा है. कुछ युवा हाथ में कट्टा लेकर शराबी फिल्म के गाने पर नृत्य करते हुए एक दूसरे से कट्टा छुड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इसी दौरान एक युवक फायरिंग करता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार इन दिनों नवरात्रि महोत्सव चल रहा है. जगह जगह माता के दरबार में झांकियां सजाई जा रही हैं. बीते रोज सिहोनियां थाना क्षेत्र में माता के दरबार में भी नाच गाने चल रहे थे. इनमें से एक के हाथ में कट्टा है जो फायरिंग कर रहा है. इनमें तीन युवक शातिर बदमाश बताए गए हैं. सिहोनियां थाना प्रभारी रूबी तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. (Firing in Sihoniya Temple Morena) (Morena Temple Firing Video viral)

ABOUT THE AUTHOR

...view details