मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

VIDEO: छोटे बच्चों के बीच हर्ष फायरिंग कर रहा युवक, लाइसेंस निरस्त करने की उठी मांग - बंदूक से फायरिंग

By

Published : Apr 24, 2022, 8:01 PM IST

मुरैना। शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (morena firing viral video) वीडियो में एक युवक छोटे-छोटे बच्चों के बीच फायरिंग कर रहा है. (morena firing among minor children) बंदूक से फायरिंग की आवाज से कुछ बच्चे डर के मारे भागते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो थाना बागचीनी के दोनारी गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायतकर्ता के मुताबिक जिस बंदूक से फायर किया गया है. उसका लाइसेंस किसी महिला के नाम पर है. शिकायतकर्ता ने बंदूक के लाइसेंस को निरस्त करने की मांग की है. (morena villagers Demand cancellation gun license) बहरहाल हर्ष फायरिंग की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. (morena firing viral video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details