जनपद पंचायत सदस्य निकला अंतर्राज्यीय शराब तस्कर, पुलिस ने चंबल के बीहड़ में छापा मार 17 पेटी शराब की बरामद - मुरैना जनपद सदस्य शराब तस्करी
मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चम्बल के बीहड़ में दबिश देकर 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह शराब चंबल पार राजस्थान से तस्करी कर दिमनी क्षेत्र में खपाने के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने तस्करी के आरोप में एक जनपद सदस्य सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जनपद सदस्य हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर निर्वाचित हुआ है. दिमनी थाना प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि चम्बल घाट के रास्ते राजस्थान से अंग्रेजी शराब तस्करी कर दिमनी क्षेत्र में आने वाली है. इसी सूचना पर एक टीम तैयार कर चम्बल के बीहड़ में भगेश्वरी मंदिर के पास रेड डाली. थोड़ी देर बाद 3 लोग झाड़ियों में शराब की पेटियां छिपाते हुए नजर आए. पुलिस ने घेराबंदी कर उनको चिल्लाया तो भगदड़ मच गई. पुलिस के जवानों ने जंगल में काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. पुलिस ने मौके से 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह शराब राजस्थान की प्रसिद्ध कंपनी पोंटी क्लब की है. थाना प्रभारी के अनुसार शराब बरामद करने के बाद तस्करों के बारे में पता लगाया गया. पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि यह शराब चांदपुर गांव निवासी नीरज शर्मा राजस्थान से तस्करी कर लाया है. उसके साथ दो अन्य साथी भी थे. नीरज शर्मा वार्ड क्रमांक 16 से जनपद सदस्य है. पुलिस ने जनपद सदस्य सहित 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. (morena crime news) (morena liquor smuggling) (janpad member interstate liquor smuggler)