Morena Municipal Corporation Election: जौरा में पार्षद पति की पिटाई कर फाड़े कपड़े, अम्बाह में टेंडर वोट के विरोध में कांग्रेसियों का हंगामा - councilor husband beating in Jaura
मुरैना। जौरा नगर परिषद में अध्यक्ष पद के चुनाव में कुछ लोगों ने एक महिला पार्षद के पति की पिटाई कर दी. यहां पर अखिल माहेश्वरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. चुनाव प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर 7 से महिला प्रत्याशी मिथलेश गर्ग के पति अशोक गर्ग अंदर जाने की जिद कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उनको रोका, इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करते गए कपड़े फाड़ दिए. अशोक गर्ग का आरोप है कि, भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के गुंडों ने उनकी मारपीट की है. इसकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस घटना के बाद उपद्रव की आशंका को भांपते हुए पुलिस ने बाजार बंद करवा दिया. वहीं अम्बाह नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में टेंडर वोट का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने हंगामा करते हुए एसडीएम के यहां आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन उनकी बात नही सुनी गई. कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू की तो पुलिस ने लाठियां भांजते हुए उनको खदेड़ दिया. कांग्रेसियों ने भी विरोध में जमकर पथराव किया.