Monkey Funeral in Rewa: बंदर की मौत पर ग्रामीणों ने दिखाई मानवता, गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार, देखें Video
रीवा। त्योंथर तहसील स्थित चाकघाट थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 से मानवता की मिशाल पेश करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल विद्युत पोल में बैठे बंदर की करंट लगने से मौत हो गई, इसके बाद स्थानीय लोगो ने घटना जानकारी नगर पालिका के अलावा वन विभाग को दी, लेकिन दोनों ही विभागों ने पूरे मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने ही बंदर का गाजे-बाजे के साथ अंतिम संस्कार (monkey funeral in rewa) कर मृत बंदर को दफन किया. स्थानीय महेंद्र केशरवानी ने बताया कि जब रोज की तरह वह अपनी दुकान खोलने गए तो उनकी दुकान के बगल में लगे विद्युत पुल के नीचे मृत अवस्था एक बंदर का शव पड़ा हुआ था. महेंद्र ने जब आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित की, तो लोगों ने विद्युत पोल के करंट लगने से बंदर की मौत होना बताया. स्थानीयों ने जब घटना की जानकारी नगर पालिका को दी तो कर्मचारियों ने वन विभाग का मसला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया, बाद में वन विभाग की टीम ने भी मामले पर कोई रुचि नहीं दिखाई. जिसके बाद में स्थानीय लोगों ने ही गाजे-बाजे के साथ मृत बंदर का किया अंतिम संस्कार किया.