Rambai Celebrate Husband Birthday: विधायक रामबाई बोलीं मैं जहां हूं वहीं ठीक हूं...पति का जन्मदिन मनाते हुए रामबाई ने पार्टी छोड़ने से किया इन्कार - दमोह लेटेस्ट न्यूज
दमोह। पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार फिलहाल बसपा छोड़कर कहीं नहीं जाएंगी. मंगलवार रात जेल में बंद अपने पति गोविंद सिंह का जन्मदिन मनाने पथरिया पहुंची, वहीं पर विधायक ने ये साफ कर दिया कि वे बसपा छोड़कर कहीं नहीं जाने वालीं. रात में वे संजय चौराहे पर पहुंची और दर्जनों समर्थकों के साथ पति का जन्मदिन मनाया (MLA Rambai celebrated birthday of jailed husband). विधायक ने इस मौके पर केक काटा और अपने समर्थकों को केक खिलाया. समर्थकों ने भी अपना उत्साह दिखाते हुए रामबाई को केक खिलाकर उन्हें पति के जन्मदिन की बधाई दी. रामबाई ने कहा जब उनके पति बाहर रहते थे तब भी इतनी खुशी और उत्साह से उनका जन्मदिन मनाते थे. आज ऐसा लग रहा है जैसे उनके पति बाहर हों. (Rambai refused to leave BSP party)