प्रहलाद लोधी ने विधायक निधि से दिए 20 लाख, 51 हजार CM 51 हजार PM कोष में भी दिए दान
पन्ना। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने विधायक निधि से क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बीस लाख रुपए दिए हैं. साथ ही अपनी तरफ से 51 हजार सीएम कोष और 51 हजार पीएम कोष में दान किए हैं.