विधायक गायत्री राजे पवार ने बांटा त्रिकूट चूर्ण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में करेगा मदद - देवास न्यूज
देवास में कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग लगातार त्रिकूट चूर्ण बांट रहा है और कढ़ा भी पिला रहा है. इसी क्रम में जीवन अमृत योजना के तहत विधायक गायत्री राजे पवार ने अपने निवास से त्रिकूट चूर्ण वितरण का शुभारंभ किया. इस दौरान आयुष अधिकारी डॉ प्रमोद जैन भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों को इस चुर्ण और काढ़े के बारे में जानकारी दी.