Jabalpur MP Crime News : नकाबपोश बदमाशों ने चाकू और तलवारों की दम पर शराब दुकान में की लूट - तलवार की दम पर शराब दुकान में की लूट
जबलपुर में नकाबपोश 4 से 5 बदमाशों ने चाकू और तलवार की दम पर शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. बदमाश दुकान की दिनभर की कमाई लूटकर ले गए. करीब 2 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है. मामला बरगी थाना क्षेत्र के बरगी स्थित शराब दुकान का है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में पुलिस जुटी है. (Masked miscreants robbed) (Miscreants robbed liquor shop) (Loot in Jabalpur MP)