MP Cleaning Campaign: मंत्री तुलसी सिलावट ने चलाई कचरा गाड़ी, की स्वच्छता अभियान की शुरुआत - तुलसी सिलावट ने चलाया कचरा वाहन
इंदौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सांवेर विधानसभा की बूढ़ी बरलाई पंचायत में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कचरा वाहन चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की. उन्होंने पंचायतों को यह अभियान जारी रखने के लिए पांच कचरा कलेक्शन वाहन भी दिए. इस अवसर पर मंत्री सिलावट ने कई योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. Minister Tulsi Silawat, Tulsi Silawat driving garbage car