Heavy Rain in Neemuch जेसीबी में बिठाकर भारी बारिश में प्रसूता को पार कराई उफनती नदी, अधिकारी और विधायक भी रहे मौजूद - woman on Bulldozer due to heavy rain
नीमच। जिले में पिछले 48 घंटों से बारिश का कहर जारी है, नदी नाले उफान पर हैं. इसी के चलते मंगलवार को कंजार्डा, मनासा रोड पर रावतपुरा के पास बनी पुलिया पर नदी के पानी आ जाने से आवगमन बंद किया गया, पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस जवान की तैनाती की गई है. ऐसी स्थिति में बेसदा की रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी तो परिजन बाढ़ जैसे हालात में जैसे-तैसे कर डिलवरी के लिए मनासा अस्पताल के लिए निकले. रावतपुरा के पास उफनती नदी में एंबुलेंस आगे नहीं जा पाई, इ, दौरान नदी के उस पार घंटो तक एंबुलेंस खड़ी रही. बाद में महिला की बिगड़ती हालत देख परिजनों ने विधायक से संपर्क किया और मदद की गुहार लगाई. सूचना पर तत्काल विधायक अनिरुद्ध माधव मारू व मनासा नगर पंचायत अध्यक्ष अजय तिवारी प्रशासनिक अमले के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे, प्रसूता महिला को उफनती नदी में जेसीबी में बिठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई. फिर दूसरे किनारे पहुंचने पर महिला को एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया. Heavy Rain in Neemuch