मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Mandsaur CMHO: जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ को मिली धमकी, घटना का वीडियो वायरल - Mandsaur threaten to CMHO

By

Published : Sep 29, 2022, 11:10 AM IST

मंदसौर। जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. अनिल नकुम को नीमच जिले के दो युवकों द्वारा खुलेआम धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना में, मंदसौर शहर में चल रहे निजी आर्थोपेडिक हॉस्पिटल के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने वाले प्रमाण पत्र से जुड़े होने की बात सामने आई है. डॉ. नकुम सुबह कलेक्टर कार्यालय में ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग को अटेंड करने के लिए गए थे. यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों द्वारा भोपाल से संचालित की जा रही थी. तभी बिना नंबर की कार में सवार होकर आए दो युवकों ने डॉ. नकुम को तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने की धमकी दी. इस घटना के बाद डॉ. नकुम कलेक्टर कार्यालय के बाहर ही जान बचाकर अपनी कार में बैठ गए और उन्होंने यहीं से अपने एक करीबी मित्र को फोन करके बुलाया. डॉ. नकुम के मित्र को देखकर दोनों युवक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details